Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर 40 मिनट में होंगे महाकाल के दर्शन, 12 लाख से अधिक शिव भक्तों के आने की संभावना

भोपाल: महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को 40 मिनट में महाकाल के दर्शन होंगे. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर 44 घंटे तक लगातार दर्शन व्यवस्था जारी रहेगी. इसे लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर दर्शन व्यवस्था का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर्व पर 12 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर दो किमी लंबे बैरिकेड बनाए गए हैं. साथ ही शामियाने भी लगाए गए है तकि आने वाले श्रद्धालुओं को धूप न लगे. महाशिवरात्रि पर्व पर यह भी सुनिश्चित किया गया है कि श्रद्धालुओं को 45 मिनट के भीतर दर्शन हो सके. महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर के पट करीब 44 घंटे तक खुले रहेंगे।

महाकालेश्वर में पूजा टाइमिंग

वहीं इस संबंध में अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि महाशिवरात्रि महापर्व पर भस्म आरती के लिए श्री महाकालेश्वर भगवान के मंगल पट सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे. भस्मा आरती के बाद 7 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 15 मिनट तक दद्योदक आरती, 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 15 मिनट तक भोग आरती के पश्चात दोपहर 12 बजे से उज्जैन तहसील की तरफ से पूजन-अभिषेक संपन्न होगा।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण

Tags

"Mahashivratri 2024madhya pradesh newsMaha Shivratri 2024Maha Shivratri PujaMaha Shivratri Puja MantraMahakal DarshanMahakal Darshan Timing on Mahashivratri 2024Mahakal Darshan UjjainMahakaleshwar DarshanMahakaleshwar Darshan Timing
विज्ञापन