मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को विजयादशमी के दिन दो बड़े सियासी शक्ति प्रदर्शन देखने को मिले. पहला शक्ति प्रदर्शन ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में हुआ, जहां उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की दशहरा रैली आयोजित हुई. वहीं, दूसरा शक्ति प्रदर्शन आजाद मैदान में हुआ, जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना की दशहरा रैली थी. इस दौरान दोनों नेताओं (उद्धव-शिंदे) ने एक दूसरे पर जमकर शब्द बाण चलाए. दोनों ही रैलियों में बड़ी संख्या में शिवसैनिक एकत्रित हुए थे.
आजाद मैदान की दशहरा रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे के बहाने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आज जैसे रावण का दहन किया है. वैसे ही अगले साल 2024 में देश की जनता ‘I.N.D.I.A अलायंस’ नाम के रावण का दहन करेगी. बता दें कि रैली में दोनों नेताओं ने एक दूसरे के लिए ‘रावण’ और ‘जनरल डायर’ जैसे शब्दों का भी खूब इस्तेमाल किया.
रैली में उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब मुंबई में बाढ़ आई हुई थी, तब पूरा बांद्रा इलाका पानी में डूब गया था. लेकिन तब तुम (उद्धव ठाकरे) बालासाहेब ठाकरे को मातोश्री में अकेले छोड़कर पांच सितारा होटल में चले गए थे. वहीं, उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में कहा कि आज 57 साल हो गए, लेकिन हम (शिवसेना) रुके नहीं हैं. हमारे सामने कई बाधाएं आईं, लेकिन हमने हार नही मानी. हम आगे भी इसी तरह की भव्य रैली आयोजित करते रहेंगे. इस रैली के बाद हम सभी शिवसैनिक ‘खोकेसुर’ का दहन करेंगे.
Maharashtra: ‘उद्धव AIMIM से भी कर सकते हैं गठबंधन…’ CM एकनाथ शिंदे का बड़ा हमला
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…