Advertisement

Maharastra: देवेंद्र फडणवीस का दावा- शरद पवार का था 2019 में राष्ट्रपति शासन लगाने का आइडिया

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने 2019 में राज्य में राष्ट्रपति शासन का आइडिया दिया था. उपमुख्यमंत्री के इस दावे पर महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा है? देवेंद्र फडणवीस […]

Advertisement
Maharastra: देवेंद्र फडणवीस का दावा- शरद पवार का था 2019 में राष्ट्रपति शासन लगाने का आइडिया
  • October 5, 2023 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने 2019 में राज्य में राष्ट्रपति शासन का आइडिया दिया था. उपमुख्यमंत्री के इस दावे पर महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो गया है.

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा है?

देवेंद्र फडणवीस ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि शरद पवार हमेशा नई-नई बातें बताते रहते हैं. उन्होंने एक दिन ये बोल कि राष्ट्रपति शासन हटाना था इसलिए मैंने अघाड़ी सरकार के साथ जाने का फैसला किया. फडणवीस ने कहा कि मैं आपको उसकी सच्चाई बता रहा हूं. राष्ट्रपति शासन को लगाने का आइडिया ही शरद पवार का था. उन्होंने ही कहा था कि देखो मैं इतने जल्दी यूटर्न नहीं ले सकता हूं, पहले आप राष्ट्रपति शासन लगाइए, इसके बाद मैं पूरे महाराष्ट्र का दौरा करूंगा और फिर मैं ये तय करूंगा कि महाराष्ट्र को स्थिर सरकार चाहिए, इसलिए हम भारतीय जनता पार्टी के साथ जा रहे हैं. फिर जब हमारी संख्या हो जाती है तो अपने आप ही राष्ट्रपति शासन हट जाएगा.

अजित बन सकते हैं सीएम- निरुपम

बता दें कि महाराष्ट्र की शिंद-फडणवीस-अजित सरकार में खटपट की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि चाचा शरद पवार से बगावत कर भाजपा के साथ जाने वाले अजित पवार इस वक्त नाराज चल रहे हैं. नाराजगी की खबरों को हवा उस वक्त मिल गई जब मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अजित पवार ने हिस्सा नहीं लिया. इस बीच कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा राज्य में सरकार चलाने की कमान अब अजित पवार के हाथों में दे सकती है.

 

Advertisement