Advertisement

महाराष्ट्र: क्या कुर्सी बचा पाएंगे उद्धव, कैबिनेट की बैठक आज

मुंबई। महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार पर इस समय संकट गहराया हुआ है. जहां MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी के कई विधायकों के साथ बागी बने हुए है. दावा किया जा रहा है कि शिवसेना के उद्धव सरकार के कथित तौर पर 33 विधायकों […]

Advertisement
महाराष्ट्र: क्या कुर्सी बचा पाएंगे उद्धव, कैबिनेट की बैठक आज
  • June 22, 2022 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार पर इस समय संकट गहराया हुआ है. जहां MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी के कई विधायकों के साथ बागी बने हुए है. दावा किया जा रहा है कि शिवसेना के उद्धव सरकार के कथित तौर पर 33 विधायकों और सात अन्य विधायकों के नाम शामिल है।

वहीं इस घटना के बाद से दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा है. उधर बागियों के साथ सूरत के एक होटल में एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए उद्धव ने मिलिंद नार्वेकर और रवींद्र पाठक को भेजा. वहां करीब दो घंटे तक इनके बीत बातचीत चली. इस बीच मिलिंद ने शिंदे की सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करवाई. फोन पर बातचीत में शिंदे ने उद्धव से कहा कि अगर वह बीजेपी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं तो पार्टी नहीं टूटेगी. इसके बाद शाम को उद्धव ठाकरे के घर पर महा विकास अघाड़ी की साथ में बैठक हुई, जिसमें शामिल शिवसेना के सभी विधायकों को बैठक के बाद वर्ली के एक होटल में शिफ्ट कर दिया गया. उद्धव ठाकरे ने अब बुधवार यानी आज दोपहर को एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

उद्धव सरकार के दो और मंत्री पहुंचे सूरत

उद्धव दिनभर अपने विधायकों के साथ होने का दावा करते रहे वहीं मंगलवार देर रात उनकी सरकार में शामिल राज्य मंत्री बच्चू कडू और राजेंद्र पाटिल भी सूरत पहुंच गए. बता दें कि बच्चू की अपनी पार्टी है जिसे प्रहार कहा जाता है और येद्रावकर निर्दलीय विधायक हैं जो शिवसेना का समर्थन करते हैं।

मेरी बात सुनेंगे एकनाथ शिंदे: उद्धव

बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे विश्वास है कि शिंदे मेरी बात सुनेंगे. सभी विधायक जल्द ही साथ में होंगे. राकांपा-कांग्रेस हमारे साथ हैं. वहीं सीएम ने कहा कि शिंदे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना और उसके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. उनका बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हो सकता है।

MVA को समस्या से निकालेंगे: कांग्रेस

महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी एचके पाटिल ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को इस समस्या से बाहर निकालने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे. यह सरकार चलेगी या नहीं हमारे विधायकों के मन में कोई शंका नहीं है।

महाराष्ट्र से जाने वाली है उद्धव सरकार: अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को लेकर कहा कि अब उद्धव सरकार के जाने का समय आ चुका है. शिवसेना के लोग चाहते थे कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए शिवसेना के बहुत सारे विधायकों उनके खिलाफ खड़े होने का फैसला लिया है. अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत जल्द देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने जा रही है।

महाराष्ट्र से जाने वाली है उद्धव सरकार: आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को लेकर कहा कि अब उद्धव सरकार के जाने का समय आ चुका है. शिवसेना के लोग चाहते थे कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए शिवसेना के बहुत सारे विधायकों उनके खिलाफ खड़े होने का फैसला लिया है. आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत जल्द देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने जा रही है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement