महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे का बागी विधायकों को अल्टीमेटम- 24 घंटे में वापस आते है तो ठीक वरना…

महाराष्ट्र राजनीतिक घमासान: नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच अब शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ा रूख अपनाते हुए बागी विधायकों को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों को 24 घंटे का वक्त दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ने अपने करीबी नेताओं के […]

Advertisement
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे का बागी विधायकों को अल्टीमेटम- 24 घंटे में वापस आते है तो ठीक वरना…

Vaibhav Mishra

  • June 24, 2022 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

महाराष्ट्र राजनीतिक घमासान:

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच अब शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ा रूख अपनाते हुए बागी विधायकों को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों को 24 घंटे का वक्त दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ने अपने करीबी नेताओं के साथ बातचीत में स्पष्ट कहा कि बागी विधायकों के पास 24 घंटे का समय है अगर वो वापस लौटते है तो ठीक वरना बाद में उनसे किसी तरह की कोई बात नहीं की जाएगी।

…तो आर पार की लड़ाई होगी

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ये कहा था कि अगर 24 घंटे के अंदर बागी विधायक वापस नहीं आते है तो लड़ाई आर-पार की होगी। हम हार मानने वाले नहीं है। उद्धव ने शिवसेना के सभी शाखा प्रमुखों को अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करने को कहा है। गौरतलब है कि विधायकों की बगावत के बाद इससे पहले उद्धव ये कहा था कि अगर विधायक कहे तो वो इस्तीफा देने को तैयार है। उन्होंने कहा था कि वो पार्टी अध्यक्ष का पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके लिए पहले नेताओं को उनके सामने आकर ये बात कहनी होगी।

शिवसेना भवन में बैठक जारी

बता दें कि बगावत के बाद से शिवसेना में लगातार बैठकों का दौर जारी है। विधायकों को मनाने की कोशिश नाकाम होने के बाद अब ठाकरे परिवार आक्रमक रूख अपना रहा है। फिलहाल इस वक्त पार्टी कार्यालय शिवसेना भवन में बड़े नेता मौजूद है। जिसमें उद्धव ठाकरे के पुत्र और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे शामिल है।

अब समय निकल चुका- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं। हम जीतेंगे, हम सदन के फ्लोर पर जीतेंगे। अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे। हमारा जिसे सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं। इन्होंने (विधायकों ने) गलत कदम उठाया है। हमने इनको वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement