मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में सावरकर को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक समय राज्य में अहम सहयोगी रही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और बीजेपी आज सियासी दुश्मन बन गए हैं और एक दूसरे पर खूब निशाना साध रहे हैं। इस बीच शिवसेना (UBT) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वो हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के अखंड भारत के सपने को पूरा करके दिखाएं।
संभाजीनगर में महाविकास अघाड़ी की रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने सावरकर गौरव यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि पवित्र भगवा ध्वज उनके हाथों में अच्छा नहीं लगता है। बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के विरोध में शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी पूरे महाराष्ट्र सावरकर गौरव यात्रा निकाल रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं पर हमला करते हैं, फिर बाद में उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करते हैं। उद्धव ने कहा कि इसलिए सभी भ्रष्ट नेता अब भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं। बता दें कि महा विकास आघाड़ी की रैली में उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कई विपक्षी नेता शामिल हुए।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…