Maharashtra: मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता हाथ से जाने के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना अपने अस्तित्व को बचाने में जुट गई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे मुंबई आए, हम […]
मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता हाथ से जाने के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना अपने अस्तित्व को बचाने में जुट गई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे मुंबई आए, हम उनको आसमान दिखा देंगे।
बुधवार को एक कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह ने मुंबई में आकर कहा था कि वो हमे और हमारी पार्टी को जमीन दिखाना चाहते हैं, मेरा उनको कहना है कि आने दीजिए, हम अमित शाह को आसमान दिखाए बिना नहीं रहेंगे।
उद्धव ने आगे कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को मेरी खुली चुनौती है, अगर उनके अंदर हिम्मत है तो एक महीने के अंदर बीएमसी के चुनाव करवाकर दिखाएं। इस वक्त मुंबई का हर समाज मेरे साथ, गुजराती, मराठी सब। हिंदू समाज में कोई फूट नहीं है। अमित शाह एक महीने के अंदर विधानसभा और बीएमसी के चुनाव करवाकर दिखाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ठाकरे परिवार को शिवसेना को खत्म करने के लिए सब एक साथ आ रहे हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आएं और मेरा मुकाबला करें। हम पूरी तरह से आपका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
उद्धव ठाकरे ने इसके साथ ही अपने चचेरे भाई राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुन्ना भाई (राज ठाकरे) भी बीजेपी के साथ आ गए हैं। कोई दिक्कत नहीं है, सब आ जाए, हम सबका मुकाबला करेंगे। उद्धव ने दशहरा रैली को लेकर कहा कि आप चिंता मत करें दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही होगी। मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप ये समझकर काम करें कि ये आपका पहला चुनाव है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव