महाराष्ट्र: बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, पूछा- क्या RSS को ऐसी संतान स्वीकार हैं?

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उद्धव ने पीएम मोदी के कर्नाटक में दिए एक भाषण को लेकर निशाना साधा। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते […]

Advertisement
महाराष्ट्र: बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, पूछा- क्या RSS को ऐसी संतान स्वीकार हैं?

Vaibhav Mishra

  • May 2, 2023 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उद्धव ने पीएम मोदी के कर्नाटक में दिए एक भाषण को लेकर निशाना साधा। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की तरफ से दी गई गालियां गिनाई थीं। इस पर अब शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है।

मुझे रोज गालियां दीं जा रही हैं

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी टीम के पास गालियां गिनने का वक्त है, लेकिन उनकी पार्टी के लोग मुझे और मेरे बेटे आदित्य को रोज गालियां दे रहे हैं, उसपर क्यों कुछ नहीं कह रहे हैं।

पीएम उन्हें रोक क्यों नहीं रहे हैं

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में एक रैली में भाषण देते हुए उनको दी गई गालियां गिनाते हुए कहा था कि अब तक 91 बार कांग्रेस पार्टी के नेता उन्हें गालियां दे चुके हैं। इसपर उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार विपक्षी पार्टी के नेताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, पीएम मोदी उन्हें क्यों नहीं रोक रहे हैं?

हम भी उनकी भाषा में जवाब देंगे

उद्धव ठाकरे आगे कहते हैं कि हम बीजेपी वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की अपमानजनक भाषा उनकी संस्कृति और सभ्यता को दिखाती है। ठाकरे ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से पूछ रहा हूं, क्या आप ऐसी संतान (बीजेपी) को स्वीकार करते हैं।

महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी, NCP नेता शरद पवार ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात

Advertisement