मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली सफलता से गदगद महाविकास आघाड़ी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार (12 जुलाई) को हुए एमएलसी चुनाव में MVA के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. वहीं, लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जबरदस्त वापसी की है. […]
मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली सफलता से गदगद महाविकास आघाड़ी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार (12 जुलाई) को हुए एमएलसी चुनाव में MVA के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. वहीं, लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जबरदस्त वापसी की है. एनडीए को विधान परिषद (MLC) के चुनाव में बड़ी जीत मिली है. सत्ताधारी गठबंधन के सभी 9 उम्मीदवार विजयी हुए हैं. कुल 11 विधान परिषद सीटों में से 9 सीटें बीजेपी, शिंदे और अजित पवार की पार्टी के खाते में गई हैं.
वहीं, I.N.D.I.A के सिर्फ 2 उम्मीदवारों की ही जीत मिली है. बताया जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग की वजह से विपक्षी गठबंधन का एक उम्मीदवार चुनाव हार गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्ष के 7 से 8 विधायकों ने एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है.
बता दें कि विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज यानी 12 जुलाई को मतदान हुआ था. मुंबई स्थित विधान भवन कॉम्प्लेक्स में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 270 विधायकों ने वोट डाला था. इसके बाद मतों की गिनती शुरू हुई. विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक प्रत्याशी को कम से कम 23 विधायकों के वोट चाहिए थे.
महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे ज्यादा 103 विधायक हैं. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) के पास 38 विधायक हैं. इसके अलावा NCP (अजित पवार गुट) के पास 42, कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (उद्धव गुट) के पास 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक हैं.
महाराष्ट्र में सियासी बदलापुर! शिंदे से धोखा खाए उद्धव भाई राज ठाकरे के करीबी नेता को ले उड़े