मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार के बीच सियासी जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने चचेरे भाई राज ठाकरे पर जमकर हमला बोला. शिवसेना प्रमुख ने कहा एक मुन्नाभाई शॉल ओढ़कर खुद को बालसाहेब समझते हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में अभिनेता संजय दत्त की2003 में आई फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे उस फिल्म में मुन्नाभाई को हमेशा महात्मा गांधी जी दिखाई देते हैं और उनको लगता है कि वो महात्मा गांधी से सीधे बातचीत कर रहे है. लेकिन बाद में मालूम चलता है कि उनके दिमाग में ही कुछ लोचा है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उसी तरह कुछ मुन्ना भाई हमारे आस-पास भी घूम रहे है. जो खुद को बालासाहेब समझते है।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के बीच सियासी महासंग्राम हुआ. इस पूरे विवाद में मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होने वाली नमाज को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मोर्चा खोला हुआ था. मनसे प्रमुख ने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे (मुस्लिम) लाउडस्पीकर से अजान करना जारी रखेंगे तो हम भी दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करना जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि लाउस्पीकर विवाद के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हनुमान चालीसा को लेकर खूब हंगामा हुआ. अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था. राणा दंपति ने ऐलान किया था कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पढ़ेंगे. इसके बाद 5 मई को 13 दिन जेल में गुजारने के बाद उन्हें रिहाई मिली थी
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…