Maharashtra: स्पीकर के फैसले से उद्धव आग-बबूला, हो गई लोकतंत्र की हत्या

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में असली शिवसेना कौन है इसे लेकर पिछले डेढ़े साल ले चल रही दावेदारी ने एक बुधवार यानी 10 दिसंबर को एक नया मोड़ ले लिया। जब महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दी गई मोहलत के बाद आखिरकार 10 जनवरी को अपना फैसला सुनाया। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने चुनाव आयोग का हवाला देते हुए एकनाथ शिंदे गुट को राहत दी। स्पीकर ने घोषणा कि की असली शिवसेना शिंदे गुट की है और ठाकरे गुट ने नियमतोड़ कर विधायकों को सस्पेंड किया था।

विधायकों की अयोग्यता पर लटकी थी तलवार

बुधवार यानी 10 दिसंबर को स्पीकर के फैसले के साथ ही सीएम शिंदे समेत 16 विधायकों पर जो अयोग्यता की तलवार लटक रही थी, वह अब हट गई है और वे इस फैसले से खुश हैं। इस फैसले के बाद मुंबई से लेकर नासिक तक शिंदे गुट के समर्थक जश्न मना रहे हैं तो वहीं उद्धव ठाकरे ने स्पीकर पर ही सवाल दाग दिया है और कहा है कि आज लोकतंत्र की हत्या हुई है।

फैसले से नाराज उद्धव

एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों पर स्पीकर के फैसले के बाद पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जनता के साथ लेकर लड़ेंगे और जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्पीकर का आज जो फैसला आया है, वह लोकतत्र की हत्या है और उच्चतम न्यायालय के फैसले का भी अपमान है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सु्प्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। अब हम इस लड़ाई को लड़ेगे और सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। उच्चतम न्यायालय जनता को शिवसेना को न्याया दिए बिना नहीं रुकेगा।

ये भी पढ़ेः

Tags

cm eknath shindeinkhabarmaharashtra mlaMaharashtra Newsspeaker rahul narvekarSupreme Courtudhav thackery
विज्ञापन