नई दिल्लीः महाराष्ट्र में असली शिवसेना कौन है इसे लेकर पिछले डेढ़े साल ले चल रही दावेदारी ने एक बुधवार यानी 10 दिसंबर को एक नया मोड़ ले लिया। जब महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दी गई मोहलत के बाद आखिरकार 10 जनवरी को अपना फैसला सुनाया। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने चुनाव आयोग का हवाला देते हुए एकनाथ शिंदे गुट को राहत दी। स्पीकर ने घोषणा कि की असली शिवसेना शिंदे गुट की है और ठाकरे गुट ने नियमतोड़ कर विधायकों को सस्पेंड किया था।
बुधवार यानी 10 दिसंबर को स्पीकर के फैसले के साथ ही सीएम शिंदे समेत 16 विधायकों पर जो अयोग्यता की तलवार लटक रही थी, वह अब हट गई है और वे इस फैसले से खुश हैं। इस फैसले के बाद मुंबई से लेकर नासिक तक शिंदे गुट के समर्थक जश्न मना रहे हैं तो वहीं उद्धव ठाकरे ने स्पीकर पर ही सवाल दाग दिया है और कहा है कि आज लोकतंत्र की हत्या हुई है।
एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों पर स्पीकर के फैसले के बाद पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जनता के साथ लेकर लड़ेंगे और जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्पीकर का आज जो फैसला आया है, वह लोकतत्र की हत्या है और उच्चतम न्यायालय के फैसले का भी अपमान है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सु्प्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। अब हम इस लड़ाई को लड़ेगे और सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। उच्चतम न्यायालय जनता को शिवसेना को न्याया दिए बिना नहीं रुकेगा।
ये भी पढ़ेः
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…