नई दिल्लीः महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर रार मची हुई है। राज्य के दो दल शिवसेना ( उद्धव गुट ) और कांग्रेस में खींचतान जारी है। बता दें कि पूरा मामला सांगली लोकसभा सीट को लेकर है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी पार्टी सांगली लोकसभा सीट […]
नई दिल्लीः महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर रार मची हुई है। राज्य के दो दल शिवसेना ( उद्धव गुट ) और कांग्रेस में खींचतान जारी है। बता दें कि पूरा मामला सांगली लोकसभा सीट को लेकर है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी पार्टी सांगली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर अडिग है और वो इस पर समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने अपने सहयोगियों को भी चेताया कि कुछ भी ऐसा मत करे जिससे सीधे फायदा भाजपा को पहुंचे।
शिवसेना ( उद्धव गुट ) संजय राउत ने कहा कि सांगली सीट से हम समझौता करने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कोई भी ऐसा काम न करे जिससे भाजपा को सीधे तौर पर फायदा पहुंचे। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई थी। जिसपर संजय राउत बोल रहे थे। संजय राउत ने आगे कहा कि हमने रामटेक, कोल्हापुर और अमरावती शिवसेना को दे दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में अलग-अलग पार्टियां को नहीं बल्कि उसे मजबूत करने की जरुरत है।
बता दें कि शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ) कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वजेट्टीवार ने शिवसेना अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था और कहा था कि यह गठबंधन धर्म के अनुरुप नहीं है।