Maharashtra: ननद सुप्रिया से लोकसभा चुनाव हारने वालीं सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा के लिए किया नॉमिनेशन

मुंबई: लोकसभा चुनाव में ननद के हाथों हार झेलने वाली NCP (अजित गुट) की नेता सुनेत्रा पवार ने गुरुवार (13 जून) को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के नामांकन में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बता दें कि यह सीट एनसीपी-अजित गुट के सांसद […]

Advertisement
Maharashtra: ननद सुप्रिया से लोकसभा चुनाव हारने वालीं सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा के लिए किया नॉमिनेशन

Vaibhav Mishra

  • June 13, 2024 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: लोकसभा चुनाव में ननद के हाथों हार झेलने वाली NCP (अजित गुट) की नेता सुनेत्रा पवार ने गुरुवार (13 जून) को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के नामांकन में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बता दें कि यह सीट एनसीपी-अजित गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

मालूम हो कि सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. उनके सामने शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले थीं. इस चुनाव में सुनेत्रा को अपनी ननद से करीब डेढ़ लाख वोटों से हार झेलनी पड़ी थी.

सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि पार्टी कोर ग्रुप के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट देने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि कई लोग यह सीट चाहते थे, लेकिन कोर ग्रुप की मीटिंग के बाद हमने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने का फैसला किया. इसके साथ ही भुजबल ने कहा कि मैं इस फैसले से खुश हूं, मैं इसे लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं.

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस ने किया एनडीए के 40 विधायकों से संपर्क का दावा, इस पर अजित पवार गुट ने कहा- तो ले जाइए

Advertisement