नई दिल्ली.महाराष्ट्र विधानसभा की सोलापुर सेंट्रल सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शिंदे विजयी हुई हैं. उन्हेंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएमआईएम के उम्मीदवार हाजी फारूक मकबूल शाब्दी को शिकस्त दी. प्रणिती शिंदे ने हाजी फारूक मकबूल शाब्दी को 12,719 वोटों से शिकस्त दी. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था लेकिन बाजी कांग्रेस ने मारी. प्रणित शिंदे को कुल 51,440 मत मिले जबकि AIMIM कैंडिडेट हाजी फारूक शाब्दी को 38,721 वोट प्राप्त हुए.
इस बार के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने सोलापुर सीट से दिलीप ब्रह्मदेव माने को मैदान में उतारा था. तो वही कांग्रेस ने सोलापुर सीट से पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शिंदे को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा था. सोलापुर सेंट्रल विधानसभा सीट पर अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक साफ हो गया है कि कौन उम्मीदवार आगे या पीछे है और कौन जीत हार रहा है.
2014 के चुनाव में यहां से कांग्रेस नेता प्रणति शिंदे विधायक चुनी गई थीं.कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. 2014 में सोलापुर सिटी सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में 142157 पुरुष मतदाता, 136017 महिला मतदाता और 278177 कुल मतदाता थे. शहर की पहचान की बात करें तो सोलापुर के चद्दर, तौलिए पूरी दुनिया में फेमस है, इसके अलावा यहां बीड़ी का भी खूब उत्पादन होता है.
इस बार दिलीप ब्रह्मदेव माने और प्रणिती शिंदे को लेकर काफी बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट से कांग्रेस से और शिवसेना के बीज टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया है. दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और इसके अलावा 38 सीटों पर गठबंधन के अन्य सहयोगी अपने उम्मीदवार उतरेंगे. तो वहीं 288 सीटों में से भाजपा 150 सीट और शिवसेना 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आएंगे.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…