महाराष्ट्र: शिवसेना का 56वां स्थापना दिवस आज, संजय राउत बोले- बाला साहेब की चिंगारी पूरे देश में फैली

शिवसेना का स्थापना दिवस:

मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल शिवसेना आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि जब बाला साहेब ठाकरे जी ने पार्टी बनाई थी तब लोग बोल रहे थे कि ये पार्टी 3 महीने भी नहीं चलेगी लेकिन आज 56 साल हो गए।

पूरे देश में फैली चिंगारी

शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि मुंबई में भूमिपुत्र के न्याय के लिए बाला साहेब ठाकरे जी ने एक ऐसी चिंगारी डाली जो बाद में जाकर पूरे देश में फैल गई। उन्होंने कहा कि अभी 56 साल हो गए और आगे भी जाएंगे।

क्षेत्रीय पार्टी के बगैर राजनीति नहीं

संजय राउत ने कहा कि लोग हंस रहे थे कि ये (शिवसेना) क्षेत्रीय पार्टी है, लेकिन आज पूरे देश में क्षेत्रीय पार्टी की ही राजनीति चल रही है। कोई भी राष्ट्रीय पार्टी किसी क्षेत्रीय पार्टी की मदद के बिना अपनी राजनीति नहीं कर सकती है।

56 साल की हुई शिवसेना

बता दें कि शिवसेना पार्टी की स्थापना 19 जून 1966 को बाला साहेब ठाकरे ने मुंबई में की थी। पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में दो बार महाराष्ट्र की सरकार चला चुकी है। इस वक्त शिवसेना की कमान बालासाहेब के बेटे उद्धव ठाकरे के हाथ में है। उद्धव अभी वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस समय महाविकास अघाड़ी की सरकार है। जिसमें एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना पार्टी शामिल है।

अग्निपथ को लेकर साधा निशाना

बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने अग्निपथ योजना पर कहा कि हमारी आर्मी को अब तक कभी भी ठेकेदारी पर नहीं रखा गया। ठेकेदारी पर काम करने वाले दूसरे लोग हैं। गुलामों को ठेकेदारी पर रखा जाता है। लेकिन जो अनुशासन बल है, जिनको हमने देश की रक्षा के लिए रखा है उसको कोई ठेकेदारी पर नहीं रखता है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

56 years of Shiv Sena56th birthday of shiv senaBala saheb thackeraySanjay RautSanjay Raut newsShiv Sena 56 yearsबाला साहेब ठाकरेशिवसेनासंजय राउत
विज्ञापन