मुंबई। शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक के उदय सामंत के कार पर मंगलवार शाम हमला हुआ है। पुणे के कटराज इलाके में एक सिग्नल पर ये हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि सामंत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे और शिंदे का काफिला भी हमले से कुछ वक्त पहले उसी रास्ते से गुजरा था।
एकनाथ शिंदे गुट के विधायक प्रमोद भरत गोगवले ने उदय सामंत पर हुए हमले को लेकर आरोप लगाया है कि ठाकरे का समर्थन करने वाले शिवसैनिकों ने इसे अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जब उदय सामंत का काफिला कटराज चौक पहुंचा था। उसी समय कटराज में आदित्य ठाकरे की जनसभा के बाद शिवसैनिक लौट रहे थे। ठीक उसी समय उदय सामंत की कार पर हमला हुआ।
विधायक उदय सामंत के सहयोगी ने बताया कि जिस गाड़ी में विधायक बैठे थे, हमले में उसकी खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई है। भीड़ ने सामंत की गाड़ी को घेरने की कोशिश और नारेबाजी भी की। खबरों की मानें तो शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा भी उसी समय आसपास के इलाके में हुई थी।
शिवसेना विधायक उदय सामंत की कार पर हमले पर महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये हमला एक कायराना हरकत है। कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर कोई कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…