मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. शरद पवार के बेटी और 3 बार की सांसद सुप्रिया […]
मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. शरद पवार के बेटी और 3 बार की सांसद सुप्रिया सुले को एक बार फिर से बारामती से टिकट दिया गया है.
वर्धा- अमर काले
दिंडोरी- भास्कर राव बगरे
बारामती- सुप्रिया सुले
शीरूर- अमोल कोल्हे
अहमदनगर- निलेश लंके
बता दें कि महाविकास अघाड़ी (MVA) में एनसीपी-शरद चंद्र पवार को 10 सीटें मिली हैं. पार्टी ने बीते दिनों एक बयान जारी कर बताया था कि जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पार्टी की एक अहम बैठक भी हुई थी, जिसमें शरद पवार भी शामिल हुए थे. इसके बाद आज यानी शनिवार को एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.