मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने बुधवार को केंद्र और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर दोनों सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि आज इसकी वजह से सामाजिक समस्याएं पैदा हो गई हैं। नौकरी न होने की वजह से […]
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने बुधवार को केंद्र और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर दोनों सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि आज इसकी वजह से सामाजिक समस्याएं पैदा हो गई हैं। नौकरी न होने की वजह से योग्य लड़कों की शादी नहीं हो पा रही है। पवार ने कहा कि इन समस्याओं से बीजेपी सरकार मुंह फेरे हुए है।
एनसीपी प्रमुख ने बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज समुदायों के बीच दरार पैदा की जा रही है। दोनों सरकारें महंगाई और बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की पूरी कोशिश कर रही है। पवार ने आगे कहा कि देश में भुखमरी के मुद्दे का समाधान संभव है लेकिन सरकार में बैठे लोग किसानों को उचित पारिश्रमिक देने के लिए तैयार नहीं है। वे सिर्फ बिचौलियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं और आम लोगों को महंगाई की खाई में धकेल रहे हैं।
शरद पवार ने कहा कि आज का युवा शिक्षित है और उसे नौकरी मांगने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि आज लगातार बड़े उद्योग महाराष्ट्र के बाहर जा रहे हैं। मौजूदा उद्योंगोंको कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है। भाजपा सरकार की ओर से नए व्यवसाय को स्थापित करने के लिए कोई अवसर नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से बेरोजदारी बढ़ रही है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार