Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: NDA में सीट बंटवारा तय, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ सकता है चुनाव

महाराष्ट्र: NDA में सीट बंटवारा तय, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ सकता है चुनाव

मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर बात बन गई है. जानकारी के मुताबिक राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 30, शिवसेना (शिंदे गुट) 10 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. शाह की मौजूदगी में हुई बैठक बताया […]

Advertisement
महाराष्ट्र: NDA में सीट बंटवारा तय, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ सकता है चुनाव
  • March 6, 2024 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर बात बन गई है. जानकारी के मुताबिक राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 30, शिवसेना (शिंदे गुट) 10 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

शाह की मौजूदगी में हुई बैठक

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बुधवार को मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई बैठक में यह सीट बंटवारा हुआ है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के राज्य में सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा.

MVA में भी तय हुआ फॉर्मूला

उधर, महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के तीन दलों के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, कांग्रेस 18 और एनसीपी (शरद गुट) 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसके साथ ही वंचित बहुजन अगाड़ी को उद्धव गुट की शिवसेना के हिस्से से 2 सीटें मिलेंगी.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, सीट बंटवारे से पहले शरद पवार से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे

Advertisement