मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर बड़ा हमला किया है. राउत ने कहा कि मनसे प्रमुख लाउडस्पीकर पर इसी वजह से विवाद खड़ा कर रहे है क्योंकि राज्य में अभी उनके भाई (उद्धव ठाकरे) मुख्यमंत्री है।
संजय राउत ने कहा कि आज देश में हर जगह लाउडस्पीकर पर राजनीति हो रही है. महाराष्ट्र में भी कुछ लोग बालासाहेब के लाउडस्पीकर पर विचारों के पुराने क्लिप शेयर कर रहे हैं. लेकिन पिछले 50 सालों में महाराष्ट्र की सत्ता में विलासराव देशमुख,पृथ्वीराज चव्हाण और देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता मुख्यमंत्री रहे है. उनके समय यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया?. इस दौरान किसी का लाउडस्पीकर को लेकर कभी कोई विवाद क्यों नहीं था।
बता दें कि लाउडस्पीकर विवाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में अब तक पूरे राज्य में 350 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद पर बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया से बात की. इस दौरान मनसे प्रमुख ने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे (मुस्लिम) लाउडस्पीकर से अजान करना जारी रखेंगे तो हम भी दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करना जारी रखेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…