Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: संजय राउत का बड़ा दावा- पहले कांग्रेस में जाना चाहते थे शिंदे, अहमद पटेल से हुई थी मीटिंग

महाराष्ट्र: संजय राउत का बड़ा दावा- पहले कांग्रेस में जाना चाहते थे शिंदे, अहमद पटेल से हुई थी मीटिंग

मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन लोगों (शिंदे गुट) के द्वारा पिछले साढ़े तीन साल से बेईमानी और विश्वासघात के बीज बोए जा रहे थे। उस वक्त महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी और पृथ्वीराज […]

Advertisement
(संजय राउत-एकनाथ शिंदे)
  • April 10, 2023 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन लोगों (शिंदे गुट) के द्वारा पिछले साढ़े तीन साल से बेईमानी और विश्वासघात के बीज बोए जा रहे थे। उस वक्त महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी और पृथ्वीराज चव्हाण राज्य के मुख्यमंत्री थी। तब भी इन्होंने शिवसेना में बगावत का प्रयास किया था। इसे लेकर इन लोगों की दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल से मीटिंग भी हुई थी। इनके दिमाग में बेईमानी का कीड़ा काफी पुराना है।

शिंदे-फडणवीस के अयोध्या दौरे पर ये कहा

उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अयोध्या दौरे की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से राज्य की जनता बुरी तरह प्रभावित है। किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। लोग राज्य सरकार से उम्मीद का आस लगाए बैठे हैं, वहीं पूरी सरकार इन्हें राहत देने के बजाय धर्म के नाम पर पर्यटन कर रही हैं।

फील्ड पर काम करने वाला सीएम हूं- शिंदे

विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं एसी में बैठकर आदेश देने वाला नहीं, बल्कि फील्ड पर उतरकर काम करने वाला मुख्यमंत्री हूं। मैं सुबह 7 बजे से ही राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर के संपर्क में हूं। सभी को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि वो किसानों से मिलें और उनको हुए नुकसान का आकलन करें, ताकि सभी प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जा सके।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement