मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शिंदे कैबिनेट को लेकर बड़ा दावा किया है. राउत ने शुक्रवार को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिवसेना के चार मंत्रियों को महाराष्ट्र कैबिनेट से हटाना चाहते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अपने चार प्रमुख मंत्रियों को हटाने के लिए कहा है.
संजय राउत ने कहा कि लंबे वक्त से अपेक्षित मंत्रिमंडल विस्तार से महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक विस्फोट होगा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र कैबिनेट में बदलाव के लिए मुख्यमंत्री शिंदे को कुछ निर्देश दिए हैं. शाह ने कैबिनेट विस्तार होने पर शिंदे को अपने चार प्रमुख मंत्रियों को हटाने के लिए कहा है. बता दें कि, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने संजय राउत के दावे को खारिज कर दिया है. सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा है कि राउत बेवजह दूसरों के मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार में अभी 19 मंत्री हैं. सीएम शिंदे 19 मंत्रियों के साथ राज्य चला रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज है. बताया जा रहा है कि राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत छोटा होगा. शिंदे और फडणवीस को दिल्ली से बीजेपी आलाकमान ने ऐसे ही आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट विस्तार में भाजपा के छह और शिवसेना के चार विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. बता दें कि उद्धव ठाकरे से बगावत कर शिवसेना के धड़ ने जून 2022 में बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी.
2024 के बाद देश में होगी गठबंधन की सरकार- संजय राउत का बड़ा दावा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…