महाराष्ट्र: संजय राउत ने फडणवीस को लिखा पत्र, कहा- बार-बार धमकियां मिल रहीं, सरकार नहीं ले रही एक्शन

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे बार-बार धमकी भरे फोन आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है. राउत ने पत्र में लिखा कि इससे पहले भी मैंने ठाणे के एक गुंडे द्वारा मुझे धमकी देने की शिकायत की थी.

संजय राउत और उनके भाई को मिली धमकी

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत को जान से मारने की धमकी मिली है. सुनील राउत ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं. धमकी देने वाला शख्स कह रहा है कि मीडिया से बात न करें. सुनील राउत ने कहा कि हमने मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को इस धमकी भरे फोन कॉल के बारे में सूचित कर दिया है.

NCP प्रमुख शरद पवार को भी मिली धमकी

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को भी जान से मारने की धमकी मिली. बेटी सुप्रिया सुले ने इस बात की जानकारी दी. एनसीपी प्रमुख को धमकी मिलने के बाद सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके ऑफिस पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई.

शाह-फडणवीस से की कार्रवाई की अपील

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए धमकी भर मैसेज मिला है. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई है. सांसद सुले ने कहा कि मैं यहां पुलिस से न्याय मांगने आई हूं. साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की. सुले ने आगे कहा कि इस तरह के काम ठीक नहीं है. ऐसी गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए.

उन्हें कुछ हुआ तो गृह मंत्रालय होगा जिम्मेदार

सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि अगर मेरे पिता को किसी भी तरह का कुछ नुकसान हुआ तो इसके लिए सीधे तौर पर गृह मंत्रालय जिम्मेदार होगा. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही केंद्र और राज्य के गृह मंत्रियों से कार्रवाई की मांग की. बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उनके पिता शरद पवार को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो ऐसी स्थिति में गृह मंत्रालय को ही इसका जिम्मेदार माना जाएगा.

Tags

devendra fadnavislatest news of Death Threatlatest news of Maharashtralatest news of Sanjay Rautlatest news of Shiv Senalatest news of Sunil RautmaharashtraSanjay RauSanjay Rautshiv-sena
विज्ञापन