महाराष्ट्र: मुंबई। महाराष्ट्र में इस वक्त हनुमान चालीसा को लेकर राजनीतिक महासंग्राम छिड़ा हुआ है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद हुई गिरफ्तारी पर आज शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है. […]
मुंबई। महाराष्ट्र में इस वक्त हनुमान चालीसा को लेकर राजनीतिक महासंग्राम छिड़ा हुआ है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद हुई गिरफ्तारी पर आज शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने पर किसी को सजा नहीं मिलती है।
संजय राउत ने कहा कि अगर किसी को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहता है तो वो अपने घर या मंदिर में जाकर करे. लेकिन किसी और के घर में जबरदस्ती घुसकर हनुमान चालीसा का पाठ करना और शांति भंग करने की कोशिश पूरी तरह गलत है और उसके लिए सजा मिलनी चाहिए।
संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र की जनता को गुमराह कर रहे है. उन्होंने कहा कि हनुमान चालिसा पढ़ने पर किसी को भी रोक नहीं है।
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को पुलिस ने 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
महाराष्ट्र पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा पर धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने की धारा 153 ए और धारा 353 के तहत गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों पति-पत्नी पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के दिन आयोजित हुई पार्टी की रैली में कहा था कि महाराष्ट्र सरकार अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाती तो मनसे कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. राज के इसी भाषण के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा को विवाद छिड़ गया।