मुंबई। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच बीती रात हुई हिंसक झड़प को लेकर शिंदे सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि डुप्लीकेट शिवसेना की वजह से ही संभाजीनगर में इस वक्त तनाव की स्थिति है। राउत ने इसे पूरी तरह से शिंदे-फडणवीस सरकार की नाकामयाबी बताया है। ठाकरे गुट के एक अन्य नेता चंद्रकांत खैरे ने कहा है कि यह घटना स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील और बीजेपी की मिलीभगत से हुई है।
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक संभाजीनगर के किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर रात करीब 12:30 बजे दो नौजवानों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई, इसके बाद वहां बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और फिर पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी, जिसमें पुलिस के वाहन भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बमबाजी भी की है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंसा को शांत कराने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया। फिलहाल पूरे शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।
संभाजीनगर पुलिस ने बताया कि ये मामला रात साढ़े 12 बजे का है। किराडपुरा में मंदिर के बाहर हिंसा की शुरूआत हुई, इसके बाद देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में दो समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी, इसके अलावा पथराव और बमबाजी भी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। फिलहाल पूरे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…
आरपीएफ ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले संदिग्ध…
Bangladesh-India Tension: इससे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घरेलू मांग को पूरा करने के लिए…
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. श्रद्धालु संगम में…