Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र: संजय राउत बोले- 'डुप्लीकेट शिवसेना की वजह से संभाजीनगर में तनाव की स्थिति'

महाराष्ट्र: संजय राउत बोले- 'डुप्लीकेट शिवसेना की वजह से संभाजीनगर में तनाव की स्थिति'

मुंबई। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच बीती रात हुई हिंसक झड़प को लेकर शिंदे सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि डुप्लीकेट शिवसेना की वजह से ही संभाजीनगर में इस वक्त तनाव की स्थिति है। राउत ने इसे पूरी तरह से शिंदे-फडणवीस सरकार की नाकामयाबी बताया है। ठाकरे गुट के एक अन्य नेता चंद्रकांत खैरे ने कहा है कि यह घटना स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील और बीजेपी की मिलीभगत से हुई है।

दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक संभाजीनगर के किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर रात करीब 12:30 बजे दो नौजवानों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई, इसके बाद वहां बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और फिर पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी, जिसमें पुलिस के वाहन भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बमबाजी भी की है।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंसा को शांत कराने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया। फिलहाल पूरे शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

इलाके में अभी भी तनाव का माहौल

संभाजीनगर पुलिस ने बताया कि ये मामला रात साढ़े 12 बजे का है। किराडपुरा में मंदिर के बाहर हिंसा की शुरूआत हुई, इसके बाद देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में दो समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी, इसके अलावा पथराव और बमबाजी भी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। फिलहाल पूरे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

clash two groupsJalgaonMaharashtra clash between two groups in jalgaon after chhatrapati sambhaji nagar for playing music outside mosqueMaharashtra NewsMaharashtra Violanceriotssambhaji nagar
विज्ञापन