मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले दो हफ्ते से जारी सियासी उठा-पटक आखिरकार कल खत्म हो गई है। उद्धव ठाकरे से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने महाविकास अघाड़ी सरकार का सबसे मुखरता से समर्थन करने वाले शिवसेना नेता संजय राउत को पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में समन जारी किया था। जिसे लेकर आज राउत ईडी कार्यालय में पेश हुए।
प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि ईडी एक सर्वोच्च जांच एजेंसी है। उन्होंने मुझे समन भेजा है, उनको कुछ जानकारी चाहिए तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उनका सहयोग करूं। मैं बहुत निर्भय आदमी हूं क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया है।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ईडी ऑफिस में पेश होने से पहले ट्वीट कर लिखा था कि मैं आज दोपहर 12 बजे ईडी के सामने पेश होने जा रहा हूं। ईडी द्वारा जारी किए गए समन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसी का सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। मैं सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो ईडी दफ्तर के बाहर जमा न हों। चिंता मत कीजिए।
बता दें कि संजय राउत को ईडी ने पहले भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन राउत पेश नहीं हुए थे। उन्होंने कहा था कि इस सियासी संकट के बीच मैं ईडी के सामने पेश नहीं हो पाऊंगा। मैं पूछताछ के लिए जरूर जाऊंगा, लेकिन अभी नहीं। राउत ने ईडी से वक्त मांगा था। जिसके बाद ईडी ने फिर नया नोटिस जारी कर उन्हें 1 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया।
दरअसल ये पूरा मामला मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि इस पुनर्वास योजना के तहत करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ। जिसमें संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को सीधे आरोपी बनाया गया। ईडी ने इससे पहले प्रवीण राउत और संजय राउत की पत्नी से जुड़ी संपत्तियों को भी जब्त किया था। एजेंसी का दावा है कि इस घोटाले के तहत करीब एक हजार करोड़ रुपये का हेरफेर हुआ है। इसी मामले को लेकर अब संजय राउत से भी पूछताछ होगी। हालांकि राउत पहले से ही आरोप लगाते आ रहे हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें टारगेट किया जा रहा है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…