Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra: संजय राउत ने औरंगजेब से की प्रधानमंत्री की तुलना, भड़के सीएम शिंदे

Maharashtra: संजय राउत ने औरंगजेब से की प्रधानमंत्री की तुलना, भड़के सीएम शिंदे

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना औरंगजेब से करने पर विपक्षी दलों की आलोचना की है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि संजय राउत की टिप्पणियां देश का अपमान हैं. साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा ”ये […]

Advertisement
Maharashtra
  • March 22, 2024 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना औरंगजेब से करने पर विपक्षी दलों की आलोचना की है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि संजय राउत की टिप्पणियां देश का अपमान हैं. साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा ”ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बाला साहेब ठाकरे के राम मंदिर के सपने को पूरा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की तुलना औरंगजेब से की जा रही है.

ये देश का अपमान है. जनता उन्हें चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी” उन्होंने आगे कहा है कि “पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर बाला साहेब ठाकरे का सपना पूरा किया है, और इसके बावजूद वो पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से कर रहे हैं”.

संजय राउत ने किया औरंगजेब से प्रधानमंत्री की तुलना

संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करने के लिए गुजरात में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के कनेक्शन का हवाला दिया. हालांकि उन्होंने कहा है की ”महाराष्ट्र को 400 साल पहले औरंगजेब के रूप में संकट का सामना करना पड़ा था. जो कुछ औरंगजेब ने किया, वही अब दिल्ली में बैठे दो नेता कर रहे हैं’. बता दें कि औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था और मोहम्मद अली जिन्ना का भी जन्म गुजरात में हुआ था.'एक नहीं दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतेंगे पीएम मोदी' संजय राउत ने की BJP  के लिए ये 'भविष्यवाणी' - Sanjay Raut predicted the victory of the Prime  Minister Shivsena UBT leader slams modi governemnt on ED raid hemant soren इसके साथ ही संजय राउत ने आगे कहा कि “देश में हालात शर्मनाक हैं. औरंगजेब हमेशा सभी से बहुत नरमी से बात करते थे और इसलिए उसने साम्राज्य पर कब्जा कर लिया था. उसने फूट डालो और शासन करो की रणनीति अपनाई थी. इसके साथ ही गुजरात के दो लोग: “जो दिल्ली गए, वो भी वही कर रहे हैं. इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है”.BJP spokesperson sudhanshu trivedi lethal attack on congress said india was  muslim nation before pm modi tenur | मोदी के पीएम बनने से पहले भारत आंशिक  रूप से मुस्लिम राष्ट्र था: BJP प्रवक्ता | Hindi News, राष्ट्र

बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने भी शिवसेना नेता की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोग उचित प्रतिक्रिया देंगे, और विपक्ष दल पीएम मोदी के प्रति जितनी नफरत दिखायेगा, जनता उतना ही उन पर प्यार बरसायेगी. इसके अलावा भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने अगले विधानसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.

ALSO READ: IPL 2024: धोनी ने मैच से पहले ही सीएसके की कप्तानी छोड़ने के दिए थे संकेत, ऋतुराज ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement