Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: रामदास अठावले का बड़ा बयान, कहा-अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो…

महाराष्ट्र: रामदास अठावले का बड़ा बयान, कहा-अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो…

मुंबई: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने आज यानी शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद रामदास अठावले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि आप में दम है, इसलिए हम आपके साथ हैं. हमें […]

Advertisement
महाराष्ट्र: रामदास अठावले का बड़ा बयान, कहा-अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो…
  • June 7, 2024 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने आज यानी शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद रामदास अठावले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि आप में दम है, इसलिए हम आपके साथ हैं. हमें विश्वास है कि नरेंद्र मोदी हमारे करीबी हैं. हमने पूरे देश में लोकसभा चुनाव में काम किया है. एनडीए के घटक दल बढ़ गए हैं. इसका कोई असर नहीं होगा. दलित और आदिवासियों का मैं नेतृत्व करता हूं तो मुझपर किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होगा. अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो भी हम एनडीए का साथ रहकर काम करेंगे. हम नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे.

रामदास अठावले ने नई सरकार में मंत्री बनाने के सवाल पर कहा कि दलित और आदिवासियों का मैं नेतृत्व करता हूं तो मुझपर किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होगा. अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो भी हम एनडीए का साथ रहकर काम करेंगे. हम नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे. वो पिछली सरकार में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री रहे हैं.

मंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

उधर, नई सरकार में एनडीए के घटक दलों में किसे कौन-सा मंत्रालय दिया जाएगा इसको लेकर अटकलें चल रही हैं. इस पर एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा था कि मंत्रालय को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है और इसको लेकर सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही हैं. वहीं संसद भवन में एनडीए की बैठक हुई तो आज खुद पीएम मोदी ने कहा कि आजकल कई लोग सरकार बनाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं सांसदों से आग्रह करता हूं कि जो लोग मोदी को जानते हैं. ये सारे प्रयास निरर्थक हैं.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement