मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे बुधवार को दादर के शिवाजी पार्क में जमकर गरजे। गुड़ी पड़वा के मौके पर MNS की रैली को संबोधित करते हुए राज ने कहा कि लाउडस्पीकर पर एक्शन लेने की सख्त जरूरत है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अपील करते हुए कहा कि आपको लाउडस्पीकर पर जरूर फैसला करना चाहिए। मैं इस बारे में जल्द ही आपसे फिर मुलाकात करूंगा।
राज ठाकरे ने रैली में कहा कि लाउडस्पीकर आंदोलन के दौरान पूरे महाराष्ट्र में 17 हजार मनसे कार्यकर्ताओं पर जो केस दर्ज किए गए थे, उन्हें सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए। एमएनएस प्रमुख ने कहा कि अब एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना का नाम और धनुष-बाण निशान आ गया है। मुझे याद है एक बार बालासाहेब ने कहा था कि शिवसेना की सरकार आई तो मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाएंगे। अब शिंदे या तो अपनी सरकार हटाएं या फिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए।
मनसे प्रमुख ने आगे कहा कि साल 2006 में जब मैंने शिवसेना छोड़ी थी तब लोग कह रहे थे कि राज ठाकरे को शिवसेना प्रमुख का पद चाहिए था, बिल्कुल गलत। मुझे कोई पद नहीं चाहिए था, क्योंकि मुझे पता था कि शिवसेना प्रमुख का पद और शिवसेना का धनुष-बाण सिर्फ बालासाहेब से ही संभाला जा सकेगा और किसी से नहीं। उद्धव से भी नहीं और जब जिनके पास यह निशान गया है, उनसे भी नहीं।
राज ठाकरे ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नसीहत देते हुए कहा कि आप उद्धव के जाल में न अटकें। राज ने कहा कि मैं आपको (एकनाथ शिंदे) बताना चाहता हूं कि आपको कुर्सी मिल गई है, अब आपको महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करना चाहिए, आप वहां रैली बिल्कुल न करें, जहां उद्धव ठाकरे करते हैं। राज्य में किसानों और नौजवानों के बहुत सारे मुद्दें हैं, आपको उनपर ध्यान देना चाहिए। लेकिन आप सिर्फ रैलियों पर ध्यान दे रहे हैं।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…