मुंबई: राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. पिछले दिनों एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में पीएम मोदी को आम चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की थी. इस बीच अब राज ने पीएम मोदी का समर्थन करने की वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि मैंने किसी डर की वजह से नहीं बल्कि सीएए-एनआरसी, राम मंदिर और धारा-370 हटाने के लिए नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया है.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 9 अप्रैल को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने आम चुनाव में भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का भी ऐलान किया. राज ने मनसे कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा है. बता दें कि इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होना है.
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले राज ठाकरे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उनके दिल्ली दौरे के बाद ही यह कयास लगाया जा रहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी के गठबंधन में मनसे भी शामिल हो सकती है. जिसके बाद आज (मंगलवार) राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया. गौरतलब है कि मनसे ने पिछला लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था. 2019 के आम चुनाव में राज ठाकरे ने विपक्ष को समर्थन दिया था.
Maharashtra: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को बड़ी राहत, HC ने रद्द किया कल्याण पुलिस द्वारा दर्ज केस
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…