मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गुजराती-राजस्थानी वाले बयान पर राज्य की सियासत में घमासान मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां राज्यपाल के बयान की आलोचना करने के साथ ही उनके ऊपर कार्रवाई की मांग कर रही है। इसी बीच कोश्यारी के बयान पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे भी भड़क गए हैं। उन्होंने कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि मराठी आदमी को मूर्ख मत बनाओ।
राज ठाकरे ने राज्यपाल कोश्यारी को इतिहास पढ़ने की भी सलाह दी। उन्होंने साफ तौर से कहा कि अगर राज्यपाल को महाराष्ट्र के इतिहास के बारे में नहीं पता है तो इस पर वो बात ही क्यों करते हैं? वे पहले जाकर राज्य के इतिहास के बारे में पढ़े, फिर बात करें।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जय हिंद जय महाराष्ट्र के नारे से आज की पीसी शुरू कर रहा हूं। अब कब तक उनका मान करेंगे। मैं राज्यपाल पद का बिल्कुल भी अपमान नहीं करना चाहता हूं, लेकिन जो भी उस कुर्सी पर बैठता है उसे भी अपने पद का मान रखना चाहिए। उद्धव ने कहा कि कोश्यारी के पिछले तीन वर्षों के बयान देखिये। सब पता चल जाएगा।
उद्धव ठाकरे ने आगे वकहा कि जब मैं राज्य का सीएम था तब कोविड था लेकिन इन्हें (कोश्यारी) धार्मिक स्थल शुरू करने की जल्दबाजी थी। वे महाराष्ट्र में रहकर इस तरह मराठी लोगों का अपमान कर रहें है। लगता है कोल्हापुर का चप्पल उन्होंने नहीं देखा है। कोल्हापूर का चप्पल उन्हें दिखाने की जरूरत भी नहीं है।
महाराष्ट्र पूर्व सीएम ने कहा कि अब कौन राज्यपाल के बयान को कैसे लेता है, ये मैं नहीं कह सकता हूं। ये बयान ऐसे ही नहीं आया है। राज्यपाल की पदवी पर बैठे व्यक्ति के ऊपर करवाई होनी चाहिए, ये हमारी मांग है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र से खासकर मुंबई और ठाणे से गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दिया जाए तो वहां पैसा नहीं बचेगा और मुंबई को जो देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है तो वो आर्थिक राजधानी भी नहीं कहलाएगी।
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…