Advertisement

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे से सुलह की अटकलों के बीच CM शिंदे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के बाद अब शिवसेना (UBT) और मनसे के बीच सुलह की अटकलें तेज हैं. इस बीच महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. सीएम आवास वर्षा में इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जाने शुरू हो गए […]

Advertisement
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे से सुलह की अटकलों के बीच CM शिंदे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे
  • July 7, 2023 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के बाद अब शिवसेना (UBT) और मनसे के बीच सुलह की अटकलें तेज हैं. इस बीच महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. सीएम आवास वर्षा में इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जाने शुरू हो गए हैं. हाल ही में राज्य में हुई राजनीतिक उठापटक, आगामी बीएमसी चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा-विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों नेताओं की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

साथ आएंगे राज-उद्धव?

बता दें कि मुंबई के सियासी गलियारों में इस वक्त राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की अटकलें तेज हैं. गुरुवार को मनसे नेता अभिजीत पानसे ने शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से ही महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच गठबंधन की चर्चा तेज हो गई. राज्यसभा सांसद संजय राउत को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का काफी करीबी माना जाता है.

संजय राउत ने ये कहा

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने राज और उद्धव के साथ आने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों भाई हैं. अगर उनके बीच कोई बातचीत होनी होगी तो किसी मध्यस्थता की जरूरत नहीं पड़ेगी. मनसे से गठबंधन के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है.

Maharashtra Politics : 82 का हो जाऊं या 92 का अभी भी अध्यक्ष हूं… दिल्ली बैठक के बाद गरजे शरद पवार

Advertisement