Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र : शिवसेना का पोस्टर से वार, लिखा कि हमारी बादशाही तो खानदानी है…

महाराष्ट्र : शिवसेना का पोस्टर से वार, लिखा कि हमारी बादशाही तो खानदानी है…

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे और अन्य शिव सेना के विधायकों के बागी तेवर को देखते हुए इस समय राजनीतिक गलयारों में कोहराम मचा हुआ। शिंदे और उनके साथ में विधायकों की बगावत के कारण उद्धव सरकार संकट में पड़ गई है। इस बीच, शिवसेना की तरफ से पोस्टर के जरिए विरोधियों पर […]

Advertisement
महाराष्ट्र
  • June 22, 2022 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे और अन्य शिव सेना के विधायकों के बागी तेवर को देखते हुए इस समय राजनीतिक गलयारों में कोहराम मचा हुआ। शिंदे और उनके साथ में विधायकों की बगावत के कारण उद्धव सरकार संकट में पड़ गई है। इस बीच, शिवसेना की तरफ से पोस्टर के जरिए विरोधियों पर करारा हमला बोल दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत के घर के बाहर बुधवार की सुबह एक पोस्टर लगाकर विरोधियों पर  शब्दों से  हमला किया.

पोस्टर से वार

शिवसेना नेता संजय राउत के बाहर एक पोस्टर में लिखा था कि, – “तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है.” यह बैनर शिवसेना पार्षद दीपमाला बढे की तरफ से लगाया गया है. इस पोस्टर में संजय राउत की बड़ी तस्वीर लगाई गई है और इसके नीचे दीपमाला को देखा जा सकता है। शिवसेना का ये सीदे तौर पर बीजेपी पर हमला बोला है. पोस्टर के माध्यम से शिवसेना का ये बड़ा हमला है.

वापस लौटेंगे सभी विधायक- राउत

बता दें कि, मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि पार्टी की प्रतिष्ठा सबसे ऊपर है. पार्टी से बढ़कर कुछ नहीं है. महाराष्ट्र में जारी संकट पर उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का सपना साकार नहीं होगा. एकनाथ शिंद से बातचीत जारी है और वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं। राउत ने आगे कहा कि सभी विधायकों के साथ संपर्क में हैं. इससे पहले, मुंबई से सूरत और के बाद वहां से बागी विधायकों को लेकर गुवाहाटी शिफ्ट हो गए हैं. एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने के बाद अपने साथ 40 विधायकों के होने का बड़ा दावा किया है. एकनाथ शिंदे का साथ 33 शिवेसना के बागी विधायक और 7 निर्दलीय भी पहुंचे हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement