मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत इस वक्त विनायक दामोदर सावरकर को लेकर गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर सत्ताधारी गठबंधन शिवसेना-बीजेपी के नेता विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडी सावरकर की तस्वीर […]
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत इस वक्त विनायक दामोदर सावरकर को लेकर गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर सत्ताधारी गठबंधन शिवसेना-बीजेपी के नेता विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडी सावरकर की तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा दिया है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘मैं सावरकर हूं’।
महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी की ईकाई ने ऐलान किया है कि वो कल यानी 30 मार्च को पूरे राज्य में सावरकर के समर्थन में यात्रा निकालेगी। बीजेपी ने इस यात्रा को गौरव यात्रा नाम दिया है। बीजेपी और शिंदे गुट के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा सावरकर की आलोचना करने के जवाब में 30 मार्च से महाराष्ट्र के हर जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ ने 28 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सावरकर जैसे नायकों के कारण ही देश को आजादी मिली। मैं सावरकर पर राहुल गांधी के बयान की निंदा करता हूं। हम (बीजेपी-शिवसेना) पूरे राज्य में सावरकर के सम्मान में गौरव यात्रा निकालेंगे। सीएम शिंदे ने आगे कहा कि जो भी लोग स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ बयान दे रहे हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि, राहुल गांधी बीते शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावरकर का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वह सरकार से नहीं डरेंगे, सरकार उनको डरा नहीं सकती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने सूरत में अपराधिक मानहानि मामले में इसलिए माफी नहीं मांगी क्योंकि उनका नाम गांधी है, सावरकर नहीं। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता है। राहुल के इसी बयान पर सावकर के पोते ने कहा है कि देशभक्तों के नाम का प्रयोग राजनीति चमकाने के लिए करना गलत है। इस मामले पर उनके (राहुल गांधी) खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद