नई दिल्ली, महाराष्ट्र में आये सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे अपने फेसबुक लाइव में जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर रहे विधायकों को सन्देश दिया है. उन्होंने सभी शिवसैनिकों को आगे आने का आग्रह किया है. सीएम ने कहा, मेरे साथ गद्दारी ना करें शिवसैनिक. मेरे बाद शिवसैनिक अगर सीएम बनते हैं तो मुझे ख़ुशी होगी.
अपने इस्तीफे पर भी यहां उद्धव ठाकरे ने बात की. उन्होंने कहा, अगर विधायक बोलेंगे तो वह सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के लिए भी तैयार हैं. अगर विधायक उनके सामने बोलते तो वह उन्हें इस्तीफ़ा दे देते. आगे उद्धव ठाकरे कहते हैं की वह पद छोड़ने के लिए तैयार हैं अपितु वह किसी चुनौती से पीछे नहीं हटने वाले हैं. यहां तक की उन्होंने शिंदे गुट के नेताओं से आग्रह किया कि यदि वह सामने आने से हिचक रहे हैं तो फ़ोन पर ही बात करें.
ख़बरों की मानें तो इस फेसबुक लाइव के बाद सीएम ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. बुधवार की शाम महाराष्ट्र सरकार के लिए काफी अहम हो सकती है. इसी कड़ी में जहां एनसीपी भी कल अपने सभी एमएलए और एमएलसी के साथ बैठक करेगी.
राजनीति संकट के बीच एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें सभी शिंदे गुट के 34 बागी विधायकों ने अपना समर्थन दिया है. इस चिट्ठी राज्यपाल को भेजकर इन सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता बताया है. राज्यपाल के साथ-साथ उन्होंने यह चिट्ठी डिप्टी स्पीकर और विधानसभा सचिव को भी भेजी है. जहां इस चिट्ठी में सभी नेताओं के हस्ताक्षर भी हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त कोहराम मचा हुआ। सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के 40 विधायक बागी बन गए है। जिसमें शिवसेना की 33 विधायक और निर्दलीय 7 विधायक शामिल है। सभी बागी विधायक पहले गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रूके थे। इसी बीच खबर सामने आई है कि बुधवार तड़के सभी विधायक सूरत से गुवाहाटी पहुंच गए है। गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बागी शिवसेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास 40 विधायक है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…