महाराष्ट्र सियासी संकट: मुंबई। असम की राजधानी गुवाहाटी के होटल में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायकों की आज अहम बैठक होने जा रही है। ये बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी। जिसमें बागी नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना की लड़ाई बता […]
मुंबई। असम की राजधानी गुवाहाटी के होटल में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायकों की आज अहम बैठक होने जा रही है। ये बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी। जिसमें बागी नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल पार्टी शिवसेना इस वक्त टूट की कगार पर है। पार्टी नेतृत्व की अनदेखी से नाराज शिवसेना के 35 से अधिक विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनों पक्षों की तरफ से वार-पलटवार हो रहा है और अब लड़ाई असली शिवसेना कौन है? इस बात पर आ गई है। जिसे लेकर दोनों पक्षों ने देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर आज सुनवाई होनी है।
असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मंव शामिल हो सकते हैं। मनसे उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी है। बागी विधायकों के राज की पार्टी में शामिल होने के पीछे का कारण ये है कि शिंदे गुट के पास दो तिहाई यानी 37 से अधिक विधायकों का समर्थन जरूर है लेकिन उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में अलग पार्टी की मान्यता मिलना आसान नहीं है। इसी बीच बागी विधायकों का गुट अगर राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस संकट का हल चाहता है तो उसे खुद का विलय किसी दल में करना होगा। ऐसे में बागियों की सबसे बड़ी संभावना महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल होने की है।
सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र के सियासी लोकनाट्य में केंद्र सरकार की डफली, तंबूरे वाले कूद पड़े हैं और राज्य के ‘नचनिये’ विधायक उनकी डफली पर नाच रहे हैं। ये सभी ‘नचनिये’ गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में अपने राज्य द्रोह का प्रदर्शन पूरी दुनिया में कर रहे हैं। मुखपत्र में लिखा गया है कि केंद्र और महाराष्ट्र की बीजेपी ने ही इन नचनियों (बागी विधायकों) को उकसाया है। उनकी नौटंकी का मंच बीजेपी ने ही बनाया और सजाया है। ये अब किसी से भी छिपा नहीं रह गया है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें