मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में जारी बवाल के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाविकास अघाड़ी सरकार को सदन में बहुमत साबित करने के लिए कह दिया है। राज्यपाल ने इसे लेकर एक चिट्ठी लिखते हुए 30 जून यानि कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की बात कही है। इसी बीच बताया जा रहा है कि असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायक आज गोवा आ सकते। एक होटल में उनके लिए 71 कमरे भी बुक हो गए है।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार बागी विधायक आज गोवा आने के बाद कल विधानसभा सत्र के लिए मुंबई आएंगे। बता दें कि राज्यपाल ने कल शाम बजे तक सत्र की कार्रवाई खत्म करने को कहा है। इसके साथ ही पूरे सत्र की वीडियोंग्राफी के भी निर्देश दिए है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल की चिट्ठी पर कहा कि ये पूरी संविधान की धज्जियां उड़ाने वाला फैसला है। राउत ने कहा कि शिवसेना इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी और मांग करेगी कि बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर जब तक फैसला नहीं आ जाता है, तब तक फ्लोर टेस्ट ना हो।
सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल पार्टी एनसीपी की की एक महत्वपूर्ण बैठक शरद पवार के घर चल रही है। इस बैठक में राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल और महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल मौजूद है। बताया जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख के घर कल विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण को लेकर चर्चा हो रही है।
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे। जहां पर उनका कामाख्या मंदिर प्रबंधन समिति ने स्वागत किया। इसके बाद शिंदे और अन्य बागी विधायकों ने देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बागी शिवसेना नेता ने कहा कि मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…