मुंबई, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हॉस्पिटल से वापस लौटते ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने उद्धव सरकार से बीते तीन दिन की फाइलों का हिसाब-किताब माँगा है, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्यपाल महाराष्ट्र सरकार के कुछ आदेशों को पलट भी सकते हैं. ऐसे में राज्यपाल और सीएम […]
मुंबई, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हॉस्पिटल से वापस लौटते ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने उद्धव सरकार से बीते तीन दिन की फाइलों का हिसाब-किताब माँगा है, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्यपाल महाराष्ट्र सरकार के कुछ आदेशों को पलट भी सकते हैं. ऐसे में राज्यपाल और सीएम उद्धव के बीच की तल्खी और बढ़ने वाली है.
बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच भगत सिंह कोश्यारी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन दो दिन पहले यानी 26 जून को ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, राज भवन सचिवालय ने राज्य सरकार से कुछ फाइलों की डिटेल मांगी है, उनसे पूछा गया है कि 22, 23 और 24 जून को जिन भी प्रस्तावों को मंजूरी मिली है उनकी डीटेल राज्यपाल को सौंपी जाए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए भाजपा आलाकमान की तरफ से आदेश का इंतजार कर रही है. शिवसेना में फूट और भाजपा या मनसे के साथ जाने को लेकर एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि वह असली शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो उनके मनसे या भाजपा के साथ जाने पर संशय है.
उन्होंने कहा कि विशेष सत्र में बागियों के नहीं आने से अगर सरकार गिरती है और नया सीएम चुना जाता है, ऐसे में तत्काल नए स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो शिंदे की अगुवाई वाले गुट को असली सेना के रूप में मान्यता देंगे. नेता ने कहा कि योजनाओं का फुलप्रूफ होना बहुत जरूरी है.
अमेरिका में एमट्रैक ट्रेन पटरी से उतरी, हादसे में कई लोगों की मौत