Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता पर दर्ज किया मामला, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

महाराष्ट्र पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता पर दर्ज किया मामला, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान

फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ बयान दिए जाने कारण उन पर मानहानि का मामला दर्ज किया गया है. तनुश्री ने अपने बयान में कहा था कि मनसे गु्ंडों की पार्टी है. राज ठाकरे स्वर्गीय बाल ठाकरे की कुर्सी पाना चाहते थे लेकिन नहीं मिली. इसके अलावा उन्होंने कहा कि साल 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मनसे के लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की.

Advertisement
Maharashtra police files defamation case against Tanushree Dutta for her comments against MNS Chief Raj Thackeray
  • October 5, 2018 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर की गई टिप्पणी के चलते मानहानि का केस दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र के बीड जिले के कैज पुलिस स्टेशन में मनसे जिला अध्यक्ष सुमंत धास ने तनुश्री दत्ता पर ये मामला दर्ज करवाया. तनुश्री दत्ता पर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की कथित तौर पर बदनामी की है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमने फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत मानहानि का केस दर्ज किया है, हम शिकायत की जांच कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने ये भी कहा कि इस मामले में वह कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे. 34 वर्षीय फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता साल 2008 में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप आरोप लगा चुकी हैं.

हाल ही में तनुश्री दत्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख की आलोचना करते हुए कहा कि राज ठाकरे शिव सेना के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बाल ठाकरे की कु्र्सी पाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. फिल्म अभिनेत्री ने कथित तौर पर मनसे पर आरोप लगाते हुए कहा किसाल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान उनकी गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ में मनसे का हाथ था. तनुश्री ने एमएनएस को गुंडों की पार्टी करार दिया. उन्होंने ये भी कहा कि उनको महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की तरफ से धमकियां मिल रही हैं.

वहीं महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की यूथ विंग ने बुधवार को बिग बॉस के निर्माताओं को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि तनुश्री दत्ता अपनी बयानों के चलते बिग बॉस में घुसने का जुगाड़ बना रही है, मनसे चित्रपट शाखा के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने संवाददाताओं से बात करते हुए जोर देकर कहा कि अगर तनुश्री को बिग बॉस में प्रवेश दिया गया तो अच्छी बात नहीं होगी.

तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद पर राखी सावंत को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

नाना पाटेकर विवाद पर नया मोड़, 2008 में तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का सामने आया सच

 

Tags

Advertisement