मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर पालघर जैसी घटना हुई है। सांगली जिले में बच्चा चोरी के शक में उग्र हुई भीड़ ने चार साधुओं को बेरहमी से पीटा है। भीड़ की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, अभी तक साधुओं के तरफ से इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करी गई है। लेकिन सांगली पुलिस ने वायरल वीडियो को आधार बनाकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया है कि चारो साधु यूपी के मथुरा जिले के रहने वाले हैं। एक कार से कर्नाटक के बीजापुर से पंढपुर मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार को जाट तहसील के लवंगा गांव के एक मंदिर में रूके थे।
बताया जा रहा है कि साधुओं ने मंगलवार को फिर से अपनी यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने एक लड़के से रास्ता पूछा, जिससे वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ कि सभी साधु बच्चा चोरी गैंग के सदस्य हैं। देखते ही देखते ये बात पूरे गांव में फैल गई। उग्र हुई भीड़ ने साधुओं को गाड़ी से उतारकर लाठी-डंडो से पीटना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि, इससे पहले महाराष्ट्र के ही पालघर में ऐसी ही घटना 16 अप्रैल 2020 को हुई थी। जिसमें बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो साधुओं समेत 3 लोगों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। दोनों साधु अपनी गाड़ी से मुंबई से सूरत जा रहे थे, उसी दौरान पालघर के गढ़चिंचले गांव में हिंसक भीड़ ने उनकी हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने इस मामले में 250 लोगों को गिरफ्तार किया था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…