मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हुआ. यहां कार दुर्घटना में 3 लोगं की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया […]
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हुआ. यहां कार दुर्घटना में 3 लोगं की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बांद्रा वर्ली सी लिंक से करीब 100 मीटर पहले एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी.
इस हादसे को लेकर मुंबई जोन-9 के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10:15 एक तेज रफ्तार इनोवा कार वर्ली से बांद्रा की ओर जा रही थी. इस दौरान इस ओवर स्पीड कार ने सी लिंक के टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर पहले खड़ी दूसरी गाड़ियों को टक्कर मार दी. डीसीपी ने आगे बताया कि कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.