Advertisement

महाराष्ट्र: NCP सुप्रीमो शरद पवार का बड़ा बयान-2024 में MVA रहेगा या नहीं, पता नहीं

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक एमवीए गठबंधन रहेगा या नहीं कह नहीं सकते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने ये बात कही है। […]

Advertisement
महाराष्ट्र: NCP सुप्रीमो शरद पवार का बड़ा बयान-2024 में MVA रहेगा या नहीं, पता नहीं
  • April 24, 2023 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक एमवीए गठबंधन रहेगा या नहीं कह नहीं सकते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने ये बात कही है।

हमें एक साथ काम करने की इच्छा है

शरद पवार ने कहा कि आज हम (NCP) महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है। हम सब साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी रखते हैं, लेकिन सिर्फ इच्छा ही पर्याप्त नहीं होती है। सीटों के आवंटन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।

NCP में टूट की अटकलों पर ये कहा

बता दें कि एनसीपी में टूट की अटकलों के बीच रविवार को जब शरद पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि कोई अलग होने की कोशिश कर रहा है तो ये उसकी रणनीति है और वह ऐसा कर भी रहे होंगे। हमें अगर कोई स्टैंड लेना है तो हम कड़ा स्टैंड लेंगे लेकिन इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं है, क्योंकि इस बारे में हमने कोई चर्चा नहीं की है।

इन सभी चर्चाओं का कोई महत्व नहीं

गौरतलब है कि एनसीपी में टूट की अटकलें लगातार जारी हैं। इससे पहले पुणे के पुरंदर इलाके में शरद पवार ने कहा था कि मीडिया के दिमाग में जो भी चर्चा है वो हमारे दिमाग में नहीं है। उन्होंने इस सभी चर्चाओं के कोई महत्त्व ना होने की बात भी कही थी और कहा था कि पार्टी के सभी सहयोगी एक ही सोच के हैं किसी के मन में कोई अलग विचार नहीं है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement