Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: NCP नेता जयंत पाटिल ईडी के सामने होंगे पेश, समीर वानखेड़े के मामले पर सुनवाई

महाराष्ट्र: NCP नेता जयंत पाटिल ईडी के सामने होंगे पेश, समीर वानखेड़े के मामले पर सुनवाई

मुंबई: आज सोमवार (22 मई) कई बड़े मामलों की सुनवाई के लिहाज से बेहद खास है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) से लेकर एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के मामलों में आज अदालत में सुनवाई होगी. इतना ही नहीं आज सोमवार को ताज कॉरिडोर घोटाले के मामले में सीबीआई […]

Advertisement
Hearing Of Cases
  • May 22, 2023 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आज सोमवार (22 मई) कई बड़े मामलों की सुनवाई के लिहाज से बेहद खास है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) से लेकर एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के मामलों में आज अदालत में सुनवाई होगी. इतना ही नहीं आज सोमवार को ताज कॉरिडोर घोटाले के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट सुनवाई करेगी.

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र में पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटिल आज सोमवार को ईडी के सामने पेश होंगे. बता दें कि ED इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशिशयल सर्विसेज से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है ये जांच आईएल एंड एफएस समूह की कोहिनूर सीटीएनएल में इक्विटी निवेश से संबंधित है.

समीर वानखेड़े के मामले पर सुनवाई

दरअसल NCP के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े कल रविवार (21 मई) को लगातार दूसरे दिन सीबीआई के सामने पेश हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई ने समीर से कॉर्डेलिया क्रूज से ड्रग्स की बरामदगी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम शामिल न करने के एवज में उनसे 25 करोड़ की रिश्त लेने के आरोपों को लेकर पूछताछ की. वहीं, समीर वानखेड़े मामले में सीबीआई आज सोमवार मुंबई हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

जैकलीन फर्नांडिस मामले में आज सुनवाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ आज (22 मई) मानहानि मामले में सुनवाई होगी. बता दें कि नोरा फतेही ने पिछले साल 2022 दिसंबर में 200 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया था. इसी के चलते आज सोमवार को इस केस में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी. ये पूरा मामला महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित है.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

 

Advertisement