नांदेड के सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत, विपक्ष ने शिंदे सरकार को घेरा

मुंबई: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब इस मामले पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने इन सभी मौतों को शर्मनाक बताया है, उन्होंने कहा ये सभी मर्डर हैं। शरद पवार ने कहा कि इस घटना ने सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश कर दिया है, उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की सुरक्षा को सुनिश्चित करे।

प्रियंका गांधी ने की मुआवजा की मांग

कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि दवाओं की कमी की वजह से महाराष्ट्र में 12 शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। उन्होंने आगे लिखा कि शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उन्होंने मांग की जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिले।

राहुल का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं सहित 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने लिखा कि सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार हजारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, लेकिन बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? बीजेपी की नजर में गरीबों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है।

Tags

24 deaths24 मौतेंeknath shinde governmentMaharashtra Deathsopposition leadersPriyanka ChaturvediRahul GandhiShankarao Chavan Government Medical College and Hospitalsharad pawarएकनाथ शिंदे सरकार
विज्ञापन