Maharashtra Assembly Nagpur South West Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Devendra Fadnavis, Congress Ashish Deshmukh: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र की नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट पर शुरुआती रूझान में बीजेपी से सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आशीष देशमुख पीछे चल रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में देवेन्द्र फडनवीस ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल विनोद गुणाधे को 58942 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.
मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रूझानों में नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के आशीष देशमुख पीछे चल रहे हैं. हालांकि ये सिर्फ रूझान हैं, सटीक नतीजे दोपहर बाद तक साफ हो जाएगा कि नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर जीतकर कौन विधायक बन कर विधानसभा जाएगा और किसकी हार होगी. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर शिवसेना-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
महाराष्ट्र में फिलहाल बीजेपी गठबंधन की सरकार है. महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. वहीं महाराष्ट्र के नागपुर साउथ वेस्ट सीट की बात करें तो यहां बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनकी टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख से होने जा रही है.
Maharashtra Nagpur South West constituency assembly election result winner in 2014 elections, महाराष्ट्र 2014 नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा चुनाव में किसको मिली कितनी सीट
देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से दो बार जीत चुके हैं. इससे पहले साल 2014 में हुए महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल विनोद गुणाधे को हराकर जीत हासिल की थी. साल 2014 में देवेन्द्र फडणवीस को यहां से कुल 113918 वोट मिले थे, जबकि प्रफुल्ल विनोद गुणाधे के 54976 ही मिल पाए थे. कांग्रेस उम्मीदवार को 58942 मतों के अंतर से हराकर बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली थी. इस जीत के बाद ही देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी बन गए थे.
Maharashtra Nagpur South West constituency assembly election 2019 key candidates, महाराष्ट्र नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में
महाराष्ट्र नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर इस बार देवेंद्र फडनवीस और आशीष देशमुख के बीच कांटे की टक्कटर देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र की इस वीआईपी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच महामुकाबला है. इस बार देवेंद्र फडणवीस की टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख से है. कांग्रेस ने इस बार नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर बतौर उम्मीदवार आशीष देशमुख को उतारा है. आशीष देशमुख बीजेपी के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं. साल 2014 में आशीष देशमुख बीजेपी के टिकट पर काटोल सीट से विधायक चुने गए थे. हालांकि आशीष पिछले साल अक्टूबर में बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए.
बता दें कि नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट के मतदाताओं की बात की जाए तो यहां कुल 341300 मतदाता हैं और सेक्स रेसियो 971 है. जिसमें 50.75 प्रतिशत पुरुष और 49.25 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.