Maharashtra Assembly Nagpur Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, BJP Dr Milind Mane NCP Dr Nitin Raut: ममहाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में नागपुर नोर्थ विधानसभा सीट से रूझान आना शुरू होंगे. महाराष्ट्र के नागपुर नॉर्थ विधानसभा चुनाव क्षेत्र पर इस साल बीजेपी से डॉ मिलिंद मेने और एनसीपी से नितिन राउत को मैदान में उतारा है. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में नागपुर नॉर्थ सीट पर डॉ मिलिंद मेने ने 68 हजार 905 वोट से भारी जीत हासिल की थी.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Maharashtra Assembly Nagpur North Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. महाराष्ट्र की नागपुर नोर्थ विधानसभा सीट पर रूझान थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने नागपुर नॉर्थ सीट से डॉ मिलिंद मेने को मैदान में उतारा है, तो वहीं एनसीपी ने डॉ नितिन राउत को मुकाबले के लिए खड़ा किया है. मालूम हो महाराष्ट्र में जीत के लिए भाजपा- शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन हुआ है.
2014 में हुए विधानसभा चुनाव में नागपुर नॉर्थ सीट पर डॉ मिलिंद मेने ने 68 हजार 905 वोट से भारी जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे नंबर पर बसपा के किशोर उत्तमराव रहे थे जिन्हें 55 हजार 187 वोट मिले और उन्हें 13 हजार 718 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे नंबर पर INC के नितिन राउत, चौथे नंबर पर IND के श्रीधर नारायण साल्वे और पांचवें नंबर पर MNS के रितेश किसन मेश्राम रहे थे. बता दें नागपुर उत्तर विधानसभा सीट महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा क्षेत्र में आती है.
इस बार नितिन राउत एनसीपी से टिकट लेकर नागपुर नॉर्थ से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार के चुनाव में बड़ा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के कुल 288 सीटों में से भाजपा 150 सीट और शिवसेना 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. बाकी 14 सीटों पर अन्य पार्टियां मैदान में उतरेंगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन में एनसीपी महाराष्ट्र में 125 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है.