Advertisement

महाराष्ट्र: नवनीत राणा के आरोपों पर मुंबई पुलिस ने दिया जवाब….

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति की गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकडता जा रहा है. राणा ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी अवैध थी और हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था. राणा […]

Advertisement
महाराष्ट्र: नवनीत राणा के आरोपों पर मुंबई पुलिस ने दिया जवाब….
  • April 26, 2022 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति की गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकडता जा रहा है. राणा ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी अवैध थी और हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था.

राणा के आरोपों का जवाब

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने नवनीत राणा के इन आरोपों के जवाब में एक ट्वीट किया है. ट्वीट के साथ शेयर किए गए वीडियो में नवनीत राणा पानी की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें कप में चाय पीते हुए देखा जा सकता है. बगल में उनका पति भी बैठा दिखाई दे रहा है. ये वीडियो खार थाने का बताया जा रहा है.

नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा पीने का पानी तक नहीं दिया जाता है.अब इसके जवाब में कमिश्नर ने कहा, ‘हमें और कुछ कहना है’.संजय पांडे का यह ट्वीट राणा के उन आरोपों का जवाब माना जा रहा है, जो उन्होंने मुंबई पुलिस पर लगाए थे.

कमिश्नर पर सख्त कार्रवाई की मांग

अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा ने अपने पत्र में मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर उनके और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई की गई है. नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को शनिवार को मुंबई में मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ने की घोषणा करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

यह भी पढ़ें

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Advertisement