महाराष्ट्र: PFI पर बैन लगाए जाने पर MNS कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू, फोड़े पटाखे

महाराष्ट्र:

मुंबई। केंद्र सरकार ने आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया। ये प्रतिबंध पीएफआई के टेरर लिंक के सबूत मिलने के बाद गृह मंत्रालय द्वारा लगाया गया है। सरकार के इस फैसले पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने पीएफआई बैन लगाए जाने के बाद जश्न मनाया है।

एमएनएस ने मनाया जश्न

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने पुणे में केंद्र सरकार द्वारा PFI पर लगाए गए प्रतिबंध का जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े हैं और स्थानीय लोगों के बीच लड्डू बांटे हैं।

सीएम ने किया स्वागत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीएफआई बैन के गृह मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक संस्था पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार इस फैसले का स्वागत करती है।

ये देश भक्तों का देश है

सीएम शिंदे ने कहा है कि पीएफआई के लोग पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाते हैं, उनको भारत में इस तरह के नारे लगाने का अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार ने ये बहुत अच्छा फैसला किया है। ये देश भक्तों का देश है और यहां देशद्रोही बयान कोई नहीं दे सकता है।

PFI पर 5 साल का बैन

पॉपुल फ्रंट ऑफ इंडिया को आज केंद्र सरकार ने बैन कर दिया। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच साल के लिए पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों ने देशभर में पीएफआई के खिलाफ छापेमारी की थी। जिसमें 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तार किया गया।

दो राउंड में हुई छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पीएफआई के खिलाफ पहली देशव्यापी छापेमारी 22 सितंबर को की थी, इसके बाद दूसरी रेड 27 सिंतबर को हुई थी। जहां पहले राउंड में 106 पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरे राउंड में 247 लोगों को गिरफ्तार/हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि छापेमारी में पीएफाई के टेरर लिंक सबूत मिले थे, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

is pfi bannedis pfi banned in indianews in pfi bannedpfi bannedpfi banned for 5 yearspfi banned in indiapfi banned in india hindipfi banned in uppfi banned in which statespfi banned newspfi banned news livepfi banned news todaypfi banned or notpfi banned seidhigalpfi banned states in indiapfi banned todaypfi banned videospfi getting bannedpfi india bannedpopular front of india bannedwhy pfi banned in indiawill pfi be banned
विज्ञापन