मुबंई। महाराष्ट्र में शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली थी। लेकिन बगावत के बाद से शिंदे गुट और उद्धव गुट के दरमियान लगातार तनातनी बनी रहती है। आज यानी मंगलवार को विधानसभा में ये साफतौर पर देखने को मिली।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में मॉनसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है। इसी बीच आज यानी मंगलवार को सत्र के दौरान शिंदे गुट के विधायक और उद्धव गुट के विधायक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों गुटों के विधायक आमने-सामने आ गए और एक दुसरे से भिड़ गए. वहीं, शिवसेना यानी उद्धव गुट के विधायकों ने शिंदे गुट पर नारेबाजी करते हुए कहा कि “50 खोखे-एकदम ओके” जैसे नारे लगाए.
बता दें कि उद्धव गुट के विधायकों के नारेबाजी के बाद शिंदे गुट ने भी नारे लगाने शुरु कर दिए। जहां पर शिंदे गुट के और उद्धव गुट के विधायक विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर ही आपस में भिड़ने लग गए. यहीं नहीं, इस दौरान विपक्ष के विधायकों के हाथों में गाजर भी देखने को मिली. उनका उद्देश्य एकनाथ शिंदे के गुट को चिढ़ाने का था. बता दें, दोनों गुटों के बीच पहले भी खींचातानी होते देखी गई है. हालांकि तब एकनाथ शिंदे ने सदन में विपक्ष को मर्यादा ना लांघने को कहा था.
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बगावत करने के बाद राज्य में चले सियासी ड्रामे के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…