मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में मेगा रैली करेंगे. इसके लिए औरंगाबाद में तैयारियां की गई है. बताया जा रहा है कि मनसे प्रमुख इस रैली में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को 16 शर्तों के साथ रैली की अनुमति दी है. पुलिस ने मनसे को स्पष्ट कहा है कि रैली में कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी. बता दें कि राज ठाकरे शनिवार सुबह ही पुणे पहुंच चुके है।
इससे पहले महराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला. उद्धव ने कहा कि राज ठाकरे बाला साहेब की तरह कपड़े पहन कर खुद को उनके जैसा समझने लगे है. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राज भाजपा की ‘बी’ नहीं ‘डी’ टीम है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने भी शनिवार को हनुमान चालीसा विवाद को लेकर राज ठाकरे पर निशाना साधा. पवार ने कहा कि अगर आप आज टीवी चालू करते हैं, तो कोई सभा की बात करता है और कोई हनुमान चालीसा का जाप करने की मांग करता है. लेकिन क्या इन सभी सवालों से आपके बुनियादी मुद्दों का हल निकलेगा?, इससे लड़ने के लिए हमें शाहू महाराज, बाबासाहेब अम्बेडकर के रास्ते पर चलना होगा।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…